सीतापुर मंडल रेल प्रबंधक ने किया सीतापुर कैंट से ऐशबाग तक निरीक्षण

सीतापुर मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक के द्वारा  आज रेलवे स्टेशन सीतापुर कैंट तथा जनसभा के दौरान हो रहे परिवर्तन के दौरान कार्यों का निरीक्षण गहनता से किए गया और अपने मतहतो के साथ एक बैठक भी कि गयी इसी दौरान सीतापुर के सांसद माननीय श्री राजेश वर्मा भी स्टेशन पहुच गये.
उन्होने रेल प्रबंधक महोदय  के साथ बैठक किया गया और यहा के बारे मे जानकारी दी और जल्द से जल्द सीतापुर से  ऐशबाग तक ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जाये तथा सीतापुर में रेलवे समपार फाटक संख्या 93 पर अत्यधिक ट्रैफिक होने के कारण झूठ ओवर ब्रिज बनाने के वास्ते वार्ता किए निरीक्षण के दौरान रेल विकास निगम लिमिटेड और BSNL के प्रोजेक्ट मैनेजर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक और आर पी एफ इस्पेक्टर डी के सिहं  मौजूद रहे?
E-Paper