पाक की मस्जिद में डांस वीडियो पर बढ़ा बवाल, हीरो और हीरोइन की माफी का भी असर नहीं

पाकिस्तान में लाहौर की मस्जिद में डांस वीडियो शूट किए जाने के विरोध में बरपा हंगामा शांत होने का नाम नहीं ले रहा। इस वीडियो में शामिल हीरोइन सबा कमर और हीरो बिलाल सईद ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग ली है लेकिन लोग उन्हें माफ करने के लिए तैयार नहीं। वीडियो में दोनों निकाह के बाद खुशी मनाते दिखाए गए हैं। सबा ने हिंदी मीडियम समेत कई भारतीय फिल्मों में भी काम किया है।

अधिवक्ता फरहत मंजूर ने अकबरी थाने में सबा और बिलाल पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कराने के बाद लाहौर सत्र न्यायालय में भी मुकदमा चलाए जाने के लिए याचिका दायर कर दी है। वीडियो रिलीज होने के बाद से दोनों कलाकार कट्टरपंथियों के गुस्से का सामना कर रहे हैं, धमकियां सुन रहे हैं। लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा। उन्होंने कहा है कि वीडियो में कोई आपत्तिजनक दृश्य नहीं है, कोई गलत शब्द नहीं है। भावनाओं को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था, वे माफी मांग रहे हैं। लेकिन उनकी बात को कोई कान नहीं दे रहा।

E-Paper