गुलाब जल की मदद से स्किन प्रॉब्लम से पाए छुटकारा, जानें इसके कई फायदे

गुलाब जल एक नेचुरली तरीके से तैयार किया गया इंग्रीडेंट है जो त्वचा के लिए बेहद लाभदायक साबित होता है. अधिकतर लड़कियां गुलाब जल का इस्तेमाल चेहरे को टोन और क्लीन करने के लिए करती हैं. वहीं बेहद कम लोग ये बात जानते हैं कि गुलाब जल के उपयोग  से त्वचा से जुड़ी कई दिक्कतों से निजात मिल सकती है. गुलाब जल एक्ने की दिक्कत को भी समाप्त कर देता है. इसी दौरान आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस प्रकार गुलाब जल का उपयोग करके आप एक्ने की दिक्कत से निजात पा सकते हैं.

  ऐसे करें उपयोग-

-एक स्प्रे बॉटल में गुलाब जल को भर लें.

-अब क्लीन्जर और पैट ड्राई करके चेहरे को क्लीन कर लें.

-इसके बाद पूरे चेहरे पर गुलाब जल का स्प्रे करें.

-इसको ऐसे ही बिस-तिस सेकंड के लिए फेस पर छोड़ दें.

-इसके बाद टीशू पेपर से चेहरे को क्लीन करें.
– कुछ समय के बाद चेहरे पर माइश्चराइजर लगा लें.

गुलाब जल के लाभ- 
-फेस को साफ कर देता है. इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बना लें.

-इसके बाद इस फेसपैक को चेहरे और गर्दन पर लगा लें. पेक को अच्छे से सूखने के बाद ठंडे पानी से अच्छे से धो लें.

-अगर आप फेस के दाग-धब्बों और ब्लैकहेड्स से परेशान रहती हैं, तो ऐसे में हर रोज कॉटन बॉल्स को गुलाब जल में

-डिप करके फेस पर दस मिनट लगाकर रखे कुछ दिनों में निजात मिलेगी.

-अगर आपकी स्किन अक्सर ड्राई रहती है, तो हर रोज ग्लिसरीन, नींबू और गुलाब जल मिलाकर फेस और स्किन पर लगाएं. इससे स्किन में निखार आने के साथ नमी भी बनी रहेगी.

E-Paper