लखनऊ के KGMU में नए कुलपति डॉ. विपिन पुरी ने ग्रहण किया पद

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU)के नए कुलपति डॉ. विपिन पुरी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यवाहक कुलपति प्रो. आरके धीमान ने कार्यभार सौंपकर पीजीआइ चले गए हैं। नए कुलपति को संस्थान के अधिकारियों ने आकर शुभकामनाएं दीं है।

केजीएमयू के कुलपति रहे प्रो. एमएलबी भट्ट का कार्यकाल 13 अप्रैल को समाप्त हो गया था। कोरोना काल में उनका तीन माह का सेवा विस्तार कर दिया गया। अंतिम दौर में कई फैसलों पर विवाद उठा। डॉक्टर राजभवन से लेकर कोर्ट तक मामले को लेकर गए। इसके बाद राजभवन ने नए कुलपति की नियुक्ति तक एसजीपीजीआइ के डायरेक्टर प्रो. आरके धीमान को केजीएमयू का चार्ज सौंप दिया।

13 जुलाई से प्रो. धीमान दोनों संस्थानों का कार्य देख रहे हैं। वहीं, एक अगस्त को राज्यपाल ने केजीएमयू को नया कुलपति प्रदान किया। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद दिल्ली में तैनात ले. जनरल डॉ. विपिन पुरी को तीन वर्ष के लिए कुलपति नियुक्ति किया है।

E-Paper