अगर आपको भी है डेंड्रफ की समस्या तो आज ही करें यह उपाय
दुनियाभर में कई लोग हैं जिनमे डेंड्रफ की समस्या देखने के लिए मिलती है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं इससे छुटकारा पाने के कुछ उपाय जो आप अपना सकते हैं. आइए जानते हैं.
* आप डेंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए बालों पर जैबा फूल, अमलकी और जैतून का पेस्ट एक साथ लगा सकते हैं. ध्यान रहे डैंड्रफ को कम करने के लिए इसे आधे घंटे बाद शैंपू से धो ले.
* आपको डेंड्रफ से छुटकारा पाना है तो हल्दी और नीम के पत्ते का पेस्ट, सिरका और खीरे के रस को मिलाएं और इसे स्कैल्प पर लगाएं. उसके आधे घंटे बाद बालों को शैम्पू से धो लें।
* अगर आप डेंड्रफ से छुटकारा पाना चाहते हैं तो तुलसी के पत्ते को मक्खन के साथ कपूर और नींबू का रस मिलाकर लगा ले और आधे घंटे बाद शैम्पू से धो ले.
* डेंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए कच्ची अमलकी को नारियल के तेल में मिलाएं, इसे ओवन में गर्म करें या इसे 2-3 दिनों के लिए धूप में सुखा ले. अब इसे एक बोतल में रख लें और हफ्ते में 2 दिन स्कैल्प पर तेल लगाए. लाभ होगा.
* डेंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए बालों को शैम्पू करने से पहले स्कैल्प पर एक गर्म तौलिये से भाप लें. लाभ होगा.
* डेंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए मेथी का पेस्ट, अमलकी का रस, अंडे की सफेदी और तोकडाई, पानी में पेस्ट करें और आधे घंटे के बाद बालों को शैम्पू से धो लें। लाभ होगा.