सुनसान जगह पर कर लें यह टोटका, मिलेगा बड़ा लाभ

आप सभी जानते ही होंगे हमारे ग्रंथों में कई ऐसे प्रयोगों के बारे में बताया गया है जिनकी मदद से असंभव कार्य को किया जा सकता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ टोटके बताने जा रहे हैं जिन्हे आप कर सकते हैं और बहुत कुछ पा सकते हैं. आइए जानते हैं उन टोटकों के बारे में.

* अगर आपको किसी चीज में सफल होना है तो एक नींबू के ऊपर 4 लौंग लगा दें और श्री हनुमते नम: का मंत्र 21 बार जाप करने के बाद उस नींबू को अपने साथ रखे. हर काम सिद्ध होगा.

* धन लाभ के लिए सरसों का तेल लेकर दीये में डालें और उसमें दो लौंग डाल लें. उसके बाद इस दीये के इस्तेमाल से हनुमान जी की पूजा करें. लाभ होगा.

* काम में मन लगाने के लिए कपूर और एक फूल वाली लौंग जलाकर दो-तीन दिन में एक बार खा लें. इससे मन शांत होगा.

* अगर आपके घर में किसी बच्चे या बड़े व्यक्ति को बुरी नजर लग गई है तो उसके सिर से पैर तक सात बार नींबू वार लें और इसके बाद इस नींबू के चार टुकड़े करके किसी सुनसान स्थान या किसी तिराहे पर फैंक दें. ध्यान रहे पीछे मुड़कर ना देखे.

* घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए घर में नींबू का पेड़ लगाएं क्योंकि नींबू के पेड़ से आसपास का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहता है.

E-Paper