Amazon Prime Day Sale 2020 की आज से शुरुआत हो रही है, जिसमें अगले दो दिनों तक स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। ऐसे में कस्टमर को इस सेल में स्मार्टफोन खरीदने की बेस्ट डील हासिल हो सकती है। Amazon Sale के टॉप-5 बेस्ट स्मार्टफोन और उनकी टॉप डील और ऑफर्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं, जिससे ग्राहक सस्ते में स्मार्टफोन खरीद पाएंगे। Amazon Prime Day Sale 2020 आज यानी 6 अगस्त से शुरू हो रही है, जो अगले दिन 7 अगस्त तक जारी रहेगी।
Huawei Y9s
Huawei ने हाल ही में अपने Y9s स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा और फुल स्क्रीन डिस्पले दी गई है। फोन की सेल में 19,990 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। फोन को 1,500 रुपए के एक्सचेंज बोनस पर खरीदा जा सकेगा।
Vivo V19
Vivo ने भी हाल ही में भारत में अपना शानदार कैमरा फोन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 30,990 रुपए है। हालांकि Amazon sale में यह फोन करीब 6 हजार रुपए की छूट के साथ 24,990 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ ही कंपनी 2,500 रुपए का डिस्काउंट ऑफर दे रही है।
Samsung Galaxy A31
Samsung Galaxy M31 स्मार्टफोन Amazon Sale में डिस्काउंट प्राइस पर 16,499 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा, Samsung Galaxy M31 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपए है। वही 6GB + 64GB मॉडल की कीमत 16,999 रुपए और 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 17,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन ओसियन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
Oppo A12
Oppo A12 स्मार्टफोन Amazon Sale में 11,490 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है। Oppo A12 को भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। जबकि दूसरे वेरिएंट में 4GB + 64GB स्टोरेज मौजूद है। यह फोन ब्लू और ब्लैक दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
iphone 11
फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 11 अमेजन सेल में 64,900 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। iPhone 11 की मौजूदा कीमत 68,300 रुपए है। इसके अलावा कस्टमर फोन की खरीद पर HDFC बैंक कार्ड पर नो-कॉस्ट EMI का फायदा उठा सकेंगे।