सुशांत सिंह ने आत्महत्या करने से पहले गूगल पर सर्च की थीं ये तीन चीज़ें, जाने क्या

सुशांत सिंह राजपूत को गुज़रे हुए दो महीने होने वाले हैं, लेकिन अभी तक उनकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं रही है। हालांकि उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये साफ हो चुकी है किक सुशांत ने आत्महत्या की है, लेकिन ये बात न तो एक्टर के फैंस मानने को तैयार हैं, न उनका परिवार और न ही कुछ सेलेब्स।

उधर सुशांत के पिता ने एक्टर की गर्लफ्रें रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफाआईआर दर्ज करवा रखी है। इधर सुशांत के जाने के रोज़ उनसे जुड़ी एक नई बात सामने आ रही है। एक्टर की आत्महत्या मामले में अब एक नई जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में मुंबई पुलिस कमिश्नर ने बताया है कि सुशांत ने मरने से पहले गूगल पर क्या सर्च किया था।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, सुशांत ने आत्महत्या करने से पहले अपनी एक्स मैनेजर दिशा सलियाना का नाम सर्च किया था जिनकी मौत सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले ही हुई थी। इसके साथ सुशांत ने अपना नाम सर्च किया और कुछ मानसिक बीमारियों के बारे में सर्च किया था। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक सुशांत ने जिन मानसिर बीमारियों के बारे में सर्च किया था वो हैं, बाइपोलर डिसॉर्डर (Bipolar disorder), स्तिजोफ्रेनिया(schizophrenia), पेनलेस डेथ (painless death)।

E-Paper