Vivo V19 की कीमत में हुई 4,000 रुपये की कटौती, जानें नया प्राइस

Vivo V19 को भारतीय बाजार में इसी साल मई में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को लॉन्च अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है और ऐसे में कंपनी ने इसकी कीमत में कटौती कर दी है। अब यूजर्स इस स्मार्टफोन को 4,000 रुपये सस्ता खरीद सकते हैं। बता दें कि यह कटौती Vivo V19 के दोनों वेरिएंट में की गई है और नई कीमत के साथ यह स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध है।

Vivo V19 की कीमत

Vivo V19 के 8GB + 128GB मॉडल को भारत में 27,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। लेकिन अब इसकी कीमत को घटाकर 24,990 रुपये कर दिया गया है। वहीं 8GB + 256GB मॉडल को यूजर्स 27,990 रुपये में खरीद सकेंगे, जबकि इसकी ओरिजनल कीमत 31,990 रुपये है। इसकी कीमत 4,000 रुपये की कटौती की गई है। Vivo V19 को कम कीमत के साथ कंपनी की वेबसाइट के अलावा Flipkart और Amazon पर भी उपलब्ध करा दिया गया है। यह स्मार्टफोन मिस्टिक सिल्वर और पायनो ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

Vivo V19 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Vivo V19 में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी+ ​सुपर एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह कंपनी का पहलाा स्मार्टफोन है जिसे ड्यूल पंच होल डिस्प्ले के साथ बाजार में उतारा गया है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 712 प्रोसेसर पर काम करता है।

Vivo V19 में यूजर्स को क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP का बोकेह इफेक्ट और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है।

E-Paper