उत्‍तरी कैरोलिना में मास्‍क पहनकर आए राष्‍ट्रपति ट्रंप, लोगों को पहनने की दी सलाह

उत्‍तर कैरोलिना में अपने भाषण में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अमेरिकी नागरिकों को एक फ‍िर आश्‍वास्‍त किया कि साल के अंत तक कोरोना वायरस वैक्‍सीन तैयार हो जाएगी। अपने भाषण के दौरान वह मास्‍क पहने नजर आए। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से दूसरी बार मास्‍क पहने हुए नजर आए हैं।

पहली बार इस महीने की शुरुआत में वाशिंगटन के पास वालअर रीड मेडिकल सेंटर की यात्रा के दौरान उन्‍होंने मास्‍क पहना था। इसके पूर्व वह तुलसा रैली में वह बिना मास्‍क पहने ही स्‍टेज पर पहुंच गए थे। इतना ही नहीं उन्‍होंने मास्‍क पहनने का विरोध भी किया था। उनके समर्थकों ने भी इस रैली में फेस मास्‍क नहीं पहना था। इस पर विपक्ष और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने उनकी निंदा की थी।

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मुझे विश्‍वास है कि कोरोना महामारी की जंग में सभी अमेरिकियों ने सही काम किया है। ट्रंप ने कहा कि हमें कोरोना को परास्‍त करने के लिए दृढ़ता से काम करना चाहिए। उन्‍होंने कहा सभी को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना चाहिए। हमें स्‍वच्‍छता का पालन करना चाहिए।

E-Paper