असल जिंदगी में बहुत ही खूबसूरत है बाघा की बावरी,

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलेविज़न जगत का बहुत फेमस कार्यक्रम है, जिसे प्रत्येक व्यक्ति पसंद करता है. इस शो को करीब 12 वर्ष हो चुका हैं और अभी तक टेलीविज़न की कास्ट में अधिक बदलाव नहीं आया है. हालांकि, कई एक्टर्स ने कई वर्ष सीरियल में काम करने के बाद शो को अलविदा भी कह दिया है, जिसमें अभिनेत्री मोनिका भदौरिया का नाम भी शामिल हैं. मोनिका भदौरिया ने कई वर्ष तक बागा की गर्लफ्रेंड बावरी का रोल निभाया था और इस रोल को बहुत पसंद किया गया था.

यूँ तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने रोल के कारण ही जाना जाता है और वहीं इन किरदारों की अलग अलग स्टाइल से की जाने वाली कॉमेडी ही लोगों को बहुत ही खुश  कर देती है. मौनिका भी अपने अनोखे अंदाज के लिए जानी जाती थीं और लोग उन्हें खूब चाहते है. और अब वो उन्हें मिस कर रहे हैं. मोनिका शो से करीब 6 वर्ष से जुड़ी हुई थीं और इसलिए जब उन्होंने अचानक ही ‘तारक मेहता..’ छोड़ने का फैसला किया तो फैन्स उदास हो गए.

उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें मेकर्स से कोई नाराजगी नहीं है और व्यक्तिगत वजह से ही सीरियल छोड़ रही हैं. साथ ही उन्होंने बताया था कि वो अपने निभाए किरदार को मिस करने वाली है, क्योंकि इसे मैंने अपने हिसाब से ढाला था. लेकिन, क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस की रियल लाइफ उनके शो की लाइफ से बहुत अलग है और उनके इंस्टाग्राम पोस्ट बताते हैं कि वो रियल लाइफ काफी ग्लैमरस लाइफस्टाइल फॉलो करना पसंद करती है .

E-Paper