प्रेमिका की राशि के अनुसार करें फॉरप्ले, डबल आएगा सेक्स का मजा

राशि के अनुसार बहुत से बातें निकलकर सामने आती हैं. ऐसे में राशि के अनुसार व्यक्ति के व्यवहार से लेकर उसके बारे में कई राज जाने जा सकते हैं. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं राशि के अनुसार महिलाओं के सेक्‍सुअल बिहेवियर के बारे में. जी दरअसल हम आपको बताएंगे कि किस राशि की महिलाओं को सेक्स के लिए कैसे उत्तेजित किया जा सकता है. आइए जानते हैं.

मेष: मेष राशि वाली महिलाओं को चुंबन लेने वाला पार्टनर अच्छा लगता है और वह सेक्‍स के प्रति काफी जल्‍दी उत्‍तेजित हो जाती हैं। ऐसी महिलाओं के बालों पर धीरे-धीरे स्‍पर्श करना चाहिए. इसके बाद उनके होठों व गाल पर चुंबन कर, उनके कान पर स्‍पर्श कर उन्‍हें सेक्‍स के लिए उत्‍तेजित किया जा सकता है.

वृषभ: वृषभ राशि वाली महिलाओं को सेक्‍स के प्रति उत्‍तेजित करने के लिए उनकी गर्दन पर चुंबन से शुरुआत करें। इसके साथ ही अगर आप उन्‍हें एक सुंदर हार तोहफे में देंगे तो वह उत्साहित हो जाएगी.

मिथुन: मिथुन राशि वाली महिलाओं की उंगलियों, हथेली, हाथ पर चुंबन लेने से वो सेक्‍स के प्रति उत्‍तेजित होती हैं। आप उनकी उंगलियों को मुंह में चूस सकते हैं, उंगलियों से फोर प्‍ले कर सकते है. इसके अलावा उनके कंधों पर चुंबन लेकर उन्हें उत्तेजित कर सकते हैं.

कर्क: कर्क राशि वाली महिलाएं सेक्‍स के प्रति सबसे संवेदनशील होती है. आप उनके वक्ष को छूकर उन्हें उत्तेजित कर सकते हैं.

सिंह: सिंह राशि वाली महिलाओं की पीठ और फिर उनके हिप्‍स पर स्‍पर्श आप उन्‍हें सेक्‍स की चरम सीमा तक ले जा सकते हैं.

कन्‍या: कन्‍या राशि वाली महिलाओं का पेट सेक्‍स के प्रति सबसे संवेदनशील भाग होता है। आप इनके पेट पर स्‍पर्श और मसाज कर उन्‍हें उत्‍तेजित कर सकते हैं।

तुला: तुला राशि वाली महिलाओं की पीठ का निचला हिस्‍सा स्‍पर्श कर आप उन्हें उत्तेजित कर सकते हैं.

वृश्चिक: वृश्चिक राशि वाली महिलाओं की योनि को स्‍पर्श एवं मसाज कर आप उन्हें सेक्स के लिए उत्‍तेजित कर सकते हैं.

धनु: धनु राशि वाली महिलाएं लंबे समय तक फोरप्‍ले पसंद करती हैं। आप इनकी जांघ को स्‍पर्श कर उन्हें उत्‍तेजित कर सकते हैं.

मकर: मकर राशि वाली महिलाओं के पैर के किसी भी भाग पर स्‍पर्श और चुंबन कर आप उन्हें उत्तेजित कर सकते हैं.

कुंभ: कुंभ राशि वाली महिलाओं की कोहनी और कंधे पर छोटा सा स्‍पर्श कर आप उन्हें उत्तेजित कर सकते हैं.

मीन: मीन राशि वाली महिलाओं के पैर के निचले हिस्‍से में स्‍पर्श, चुंबन या मसाज कर आप उन्हें उत्तेजित कर सकते हैं.

E-Paper