पहले पाला फिर मजबूर किया आत्महत्या के लिए ,अब गए जेल
वीओ 01 — उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हरियावा पुलिस के पहरे में खड़े दम्पत्ति पर अपनी ही बेटियों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप है।पुलिस ने इन्हें इनकी दो बेटियों की घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है दरअसल थाना हरियावां के गांव मरई के रहने वाले शिवकुमार चौहान और पार्वती चौहान की दो बेटियों प्रिया (20) और जूली (18) ने विगत 22 अप्रैल को घर के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की तो बेटियों की मौत के गुनहगार उनके माता पिता ही निकले।पुलिस के मुताबिक लड़कियों के पास मोबाइल था जिसे माता-पिता ने देख लिया था उन्हें बेटियॉं के प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गयी थी जिसके बाद माता पिता ने अपनी बेटियों को कड़ी फटकार लगाई थी साथ ही दोबारा उन्हें चेहरा ना दिखाने और मर जाने की बात कही थी इसी बात को लेकर परेशान बेटियों ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जब इस मामले की तफ्तीश शुरू की गई तो इनका गुनाह सामने आ गया ।
बाइट — विपिन कुमार मिश्रा (एसपी)
वीओ 02 — शिवकुमार और पार्वती की बड़ी बेटी नीलम ने भी कथित तौर पर 4 साल पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी माना जा रहा है कि नीलम की मौत के पीछे भी मां बाप का शंकालु व्यवहार ही रहा होगा जिसके चलते नीलम मौत के रास्ते को चुना होगा।