नॉर्थ कोरिया बंद करेगा अपनी परमाणु परीक्षण साइट
नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के दोनों नेताओं के बीच बीते शुक्रवार को हुई ऐतिहासिक मुलाकात चर्चा का विषय बनी रही. परमाणु शांति के मूल मकसद से हुई इस मुलाकात के परिणाम भी सामने आने लगे है. रविवार को साउथ कोरियाई राष्ट्रपति कार्यालय ने एक खबर जारी करते हुए कहा कि नॉर्थ कोरिया जल्द ही अपनी परमाणु परीक्षण साइट को बंद कर देगा.
नॉर्थ कोरियाई नेता किम जोंग ने ये भी वादा किया है कि परमाणु साइट नष्टीकरण की इस प्रक्रिया के लिए वो यूएस विशेषज्ञों और मीडिया को भी निमंत्रित करेंगे. सिओल में राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता यून चान ने कहा, “किम ने कहा है वो मई में परमाणु परीक्षण साइट को बंद करने के लिए विशेषज्ञों से राय लेंगे और सबके सामने पूरी प्रक्रिया के तहत परमाणु साइट को बंद कर देंगे. प्रवक्ता ने बताया कि ये फैसला किम ने दोनों नेताओं के मुलाकात के दौरान ही ले लिया था.”
आपको बता दें कि उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरियाई नेताओं ने अपनी मुलाकात के दौरान परमाणु कार्यक्रम रोकने और शांति समझौते को लेकर साझा सहमति जताई थी. दोनों नेताओं ने एक साझा बयान जारी कर, ‘पूर्ण निरस्त्रीकरण और परमाणु संकट से निपटने के लिए साझा लक्ष्य हासिल करने की प्रतिबद्धता जताई थी.’ दोनों नेताओं ने इस बात पर भी सहमति जताई कि इस साल से वे कोरियाई युद्ध के स्थाई समाधान की दिशा में प्रयास करेंगे और सैन्य हल के बजाए शांतिपूर्ण संधि से इसे खत्म करने की दिशा में पहल करेंगे.
विश्वभर में दोनों नेताओं की इस ऐतिहासिक बैठक की काफी सराहना की गई. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ऐतिहासिक बैठक’ की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रायद्वीप में ‘अच्छी चीजें हो रही हैं.’ चीन के विदेश मंत्रालय ने दोनों नेताओं की सराहना करते हुए कहा कि इस बैठक से प्रायद्वीप में शांति के नए दौर की शुरुआत का रास्ता खुला है.